रुद्रपुर। डीडी चौक पर लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश पर दीन दयाल चैक पर ई-रिक्शा वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। नियमों का उल्लंघन करने पर ई-रिक्शा सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शहर का सबसे अधिक व्यस्त दिल्ली नैनीताल रोड चौराहा डीडी चौक है। इस चैराहे पर अक्सर जाम लगा रहता है और यातायात भी बाधित होता है। इससे राहचलते राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जाम से निजात दिलाने को बीते दिनों एसएसपी ने चौराहे का निरीक्षण भी किया था। इस दौरान उन्होंने यातायात पुलिस व सीपीयू प्रभारी को चौराहे पर टेंपो और बस के सवारियां भरने पर रोक लगाते हुए लेफ्ट टर्न पर वाहनों को पार्क कर सवारियां भरने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही उन्होंने चौराहे पर सुगम यातायात के लिए डीडी चौक में ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि डीडी चौक की यातायात व्यवस्था बनाने के लिए चौक पर ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। काशीपुर बाईपास रोड, अग्रसेन चौक से आने वाले और किच्छा बाईपास रोड महाराजा पैलेस से आने वाले ई-रिक्शा को डीडी चौक में नहीं आने दिया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस और होमगार्ड कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियमों का उल्लघंन करने पर ई-रिक्शा सीज की कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की लापरवाही मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।