- अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार लुटेरे की तलाश में लगी पुलिस की कई टीमें
रूद्रपुर। महिला से पर्स लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय दरोगा पर बाइक चढ़ाने वाले बदमाशों में से एक को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जबकि अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी की तलाश में कई टीमें जुटी हैं। शुक्रवार को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि 4 जुलाई की रात को बाइक सवार दो युवक महिला से पर्स छीन कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर सिडकुल चौकी की टीम चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बाइक पर दो लोगों की आते दिखाई दिये तो पुलिस ने बैरियर लगाकर रोकने की कोशिश की गयी तो बाइक सवार युवकों ने तेजी से बाइक एसआई मोहन चन्द्र भट्ट पर चढ़ा दी। जिसमें मोहन भट्ट गंभीर घायल हो गये। निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के भागते हुए अंशु रस्तोगी पुत्र राजा रस्तोगी निवासी ट्राजिट कैम्प, स्थायी निवासी बदायूँ यूपी और संजय कुमार उर्फ सन्जू उर्फ रघु पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी शिमला बहादुर ट्रांजिट कैम्प स्थायी निवासी संकुली थाना शाही जिला बरेली चोटिल हो गये। जिला चिकित्सालय भेजा गया। दोनों का उपचार पुलिस कस्टडी में चल रहा था। अस्पताल में भर्ती आरोपियों में से संजू उर्फ संजय कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि दूसरे आरोपी को अस्पताल से गिरफ्तारी दिखा कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्रतार कर लिया जायेगा। इस दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अनुषा बडोला भी मौजूद थे।