रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को अवैध शराब के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही। थाना ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक सुदंरम शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही।इसी कार्रवाई के दौरान एसआई मुकेश मिश्रा,तारादत्त पंत,विपेन्द्र सिंह आदि टीम में शामिल पुलिस क्षेत्र में तस्करों की धरपकड़ को कार्रवाई कर रही। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आजादनगर में अवैध शराब की तस्करी की जा रही। सूचना पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने बताई गई जगह पर छापा मारा तो एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गया व्यक्ति लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कर रहा। पूछताछ में उसने अपना नाम राजीव वर्मा निवासी यूपी के जिला शांहजहांपुर के थाना जलालाबाद बताया। वह वर्तमान में आजादनगर शमशानघाट रोड ट्रांजिट कैंप में किराये पर रह रहा है। पुलिस ने बताया कि 800 पाउच के अलावा 200लीटर खाम बरामद हुई। उसके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।