रुद्रपुर। पुलिस ने सिंह कालोनी में हुई चोरी का खुलासा करते हुये सुनार समेत पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया। बता दें कि 2 दिसंबर को सिंह कालोनी निवासी अमित कुमार के घर से अज्ञात चोरों जेवरात समेत नगदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने अमित कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और चोरों की तलाश शुरु कर दी। एसएसपी ने चारी के खुलासे को कोतवाल विक्रम राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने चोरों को पकडऩे को आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कई संदिग्ध दिखे। इस पर पुलिस ने संदिग्धों को पूछताछ को उठाया। पूछताछ में पुलिस ने अनूप घरामी, ऋतिक शर्मा निवासी इंद्रा बंगाली कॉलोनी,अरबाज निवासी गांधी कॉलोनी रूद्रपुर, बॉबी सागर निवासी बिलोना थाना दिवाई जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद कर लिया। साथ ही सोने के जवरात खरीदने वाला दुर्वेश निवासी असलिया भोज थाना बहेड़ी बरेली को एक सोने का मंगलसूत्र, एक पायल के साथ शिवनगद ट्रांजिट कैंप से पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस पांचों को कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है। टीम में एसएसआई कमल हसन,एसएसआई द्वितीय केसी आर्या,एसआई दिनेश परिहार,एसआई भूपेन्द्र सिह, दिनेश खडायत उमेश सिह आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।