रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र आनंद विहार में ज्वैलर्स के घर में लूट के इरादे से घुसे बदमाशों तक पहुंचने में पुलिस के हाथ खाली हैं। जांच भी औपचारिकता तक सीमित है। हालांकि पुलिस के अधिकारी जल्दी ही खुलासा करने का दावा करते थक नहीं रहें हैं। ट्रांजिट कैंप की आनंद विहार निवासी ज्वैलर्स स्वामी राहुल वर्मा के घर मे छत पर लगी फाइबर की शीट काटकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों तक पहुंचने के लिये पुलिस एडी चोटी का जोर लगा रही हैं। लेकिन घटना के दस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस बदमाशों को पकडऩे के लिए चारों तरफ हाथ पैर मार रही है। पुलिस की जांच भी औपचारिकता तक ही सीमित है। हालांकि खुलासे में लगी पुलिस की टीमों ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, उसमें भी पुलिस को कुछ सुराग हाथ नहीं लगे। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने घायल ज्वैलर्स के बताए गये हुलिए के आधार पर स्केच भी बनाने की तैयारी की। पुलिस सूत्रों की मानें तो बदमाशों के चेहरे साफ नहीं दिखने पर पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस के अधिकारी घटना का जल्द ही खुलासा करने की दावा करने की बात कहते नहीं थक रहे। बता दें कि बदमाशों ने ज्वैलर्स दंपति को दुकान की चाबी नहीं देने पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर से घायल कर दिया था।
यूपी में दबिश देने के लिए सहम रही एसओजी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुंडा कांड को लेकर उत्तराखंड पुलिस या एसओजी यूपी में दबिश देने में हिचकिचाहट सी महसूस कर रही है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस महकमे में कुंडा कांड को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही है।