रुद्रपुर। जनपद में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार रिसोर्ट और होटलों में चैकिंग अभियान शुरू हो गया। काशीपुर में एसपी काशीपुर,एसडीएम और सीओ के कुशल पर्यवेक्षण में होटल और रिसोर्ट में चैकिंग शुरू की गई।
चैकिंग के दौरान पुलिस को कई होटलों व रिसोर्ट में अनियमितताएं मिली। इस पर पुलिस ने अनियमितताएं पर चालान की कार्रवाई की। टीम में शामिल अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही हिदायत दी कि दोबारा चैकिंग में अनियमितताएं मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। एसएसपीपु ने बताया कि सीटी स्कवायर में होटल कर्मियों का सत्यापन न करने पर उक्त होटलों का 83 पुलिस अधिनियम में चालान कोर्ट का किया गया। साथ ही एक होटल का पंजीकरण प्रस्तुत न कर पाने के कारण उत्तराखण्ड पर्यटन एंव यात्रा व्यवसाय पंजीकरण नियमावली 2014 एंव संशोधित 2016 के अन्तर्गत सीज किया गया। पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। सीज किया गया होटल- पुलिस ने चैकिंग के दौरान होटल एसवी रामनगर रोड़ काशीपुर को सीज किया।
इन होटल के किए गए कोर्ट के चालान- पुलिस के मुताबिक होटल आनन्द कैस्टल रामनगर रोड़ काशीपुर,होटल गुप्ता महाराणा प्रताप चौक काशीपुर, होटल सीटी स्कवायर महाराणा प्रताप चौक काशीपुर।