रुद्रपुर। रम्पुरा पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कोर्ट में आत्म समर्पण के लिए जा रहा था। उसका साथी 15 दिन पहले स्मैक के साथ पकड़ा गया था। पुलिस के मुताबिक 10 नवंबर को रम्पुरा चौकी पुलिस ने पटवाई रामपुर निवासी हसनैन को 60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्रतार किया था।
उससे पूछताछ में मोहम्मद आरिफ निवासी गंगापुर भोजीपुरा बरेली का नाम भी प्रकाश में था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी थी। रम्पुरा चौकी इंचार्ज अंबी राम आर्य ने बताया कि पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहम्मद आरिफ कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा। तभी उसे पकडऩे में पुलिस ने शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस इंदिरा चौक पर पहुंची। तभी मुखबिर ने इशारा किया और उसे गिरफ्रतार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला है कि मोहम्मद आरिफ और हसनैन की गिरफ्रतारी वाले दिन मोबाइल पर लम्बी बातचीत हुई थी। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।