रुद्रपुर। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टिसी के आदेशानुसार सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट और यातायात निरीक्षक विजय विक्रम के नेतृत्व में पुलिस ने शराब पिलाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। दोनों टीमों में शामिल पुलिस ने डीडी चौक से इंदिरा चौक तक ढाबों, ठेलियों पर छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई के चलते वहां पर भगदड़ मच गई। इतना ही नहीं सडक़ किनारे खड़े वाहनों में शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई हुई। बुधवार रात को दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू हुई। यह कार्रवाई नैनीताल रोड डीडी चौक से शुरू होकर इंदिरा चौक तक चली। इस दौरान पुलिस ने इस बीच सडक़ किनारे चल रहे ढाबों व ठेलियों में भी छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई देख वहां पर भगदड़ मच गई। दोनों अधिकारियों के मुताबिक सडक़ के किनारे खड़ा कर वाहन में शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई की गई। दोनों अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान शराब पिलाने वाले ढाबे, ठेली मालिकों में 20 के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही कई वाहन चालकों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई की। साथ ही हिदायत दी कि दोबारा मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम में सीपीयू एसआई सतपाल पटवाल समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। इधर पुलिस की कार्रवाई के चलते गांधी पार्क रोड पर ठेली पर शराब पीने वालों में भगदड़ मच गई।