रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी,पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल,पुलिस अधीक्षक अपराध अभय कुमार सिंह व सीओ ऑपरेशन के निर्देशानुसार बीती रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व सिडकुल पुलिस ने संयुक्त रूप से सिडकुल क्षेत्र मे अनैतिक व्यापार,बाल श्रम रोकथाम के लिए होटल व स्पा सेंटरो में चैकिंग की। इस दौरान पुलिस ने होटलों में कार्य करने वाली महिलाओं की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने महिलाओं के अधिकारों के संबंध में भी अवगत कराया। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य ने बताया कि किसी भी महिला को कोई भी समस्या हो तो पुलिस कंट्रोल रूम 112 महिला हेल्पलाइन या 1090 तथा उत्तराखंड पुलिस एप पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने चैकिंग के दौरान होटल संचालकों व मालिकों को अवगत कराया कि होटल में रुकने वाले कस्टमर की आईडी, होटल में सीसीटीवी कैमरे और प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं। चैंकिंग के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही मिली तो कार्रवाई की चेतावनी दी। उनके साथ सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार आदि मौजूद थे।