रुद्रपुर। जिले को नशामुक्त बनाने को चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई।
पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार रात सितारगंज कोतवाली के निरीक्षक प्रकाश दानू के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में संदिग्धों की धरपकड़,नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर अंकुश लगाने को चैकिंग की जा रही। पुलिस सिडकुल चौकी क्षेत्र ग्राम पहाड़ी उकरौली के पास धर्मकांटे पहुंची तो एक संदिग्ध घूम रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम कुलविंदर सिंह निवासी पहाड़ी उकरौली, थाना सितारगंज बताया। पुलिस के मुताबिक बरामद पन्नी में 5.10 ग्राम अवैध स्मैक थी। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।