रुद्रपुर। जनपद में पुलिस द्वारा अवैध असलहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर तमंचा बरामद हुआ। पुलिस उसे कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में अवैध असलहो की बरामदगी के लिए चैकिंग कर रही। पुलिस यूपी बार्डर पर ग्राम सुतिया के पास पुलिस पहुंची तो एक संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक तलाशी लेने पर तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम एहसान अली निवासी गुमशा थाना सीबीगंज बरेली बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक बरेली की ओर से किच्छा की तरह आ रहा। आरोप है कि आरोपी अवैध असलाह और स्मैक की तस्करी करता था।