रुद्रपुर। काशीपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान अल्टो कार सवार को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई लाख है।
पुलिस तस्कर को कार्रवाई के बाद उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। पुलिस अधीक्षक काशीपुर और क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में एसआई नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल पुलिस टीम के साथ देर चैकिंग कर रहे। इसी बीच नोगजा पुलिया के पास बिना नंबर की अल्टो कार आती दिखाई दी। इस पर पुलिस ने कार को घेराबंदी कर पकड़ ली। कार सवार से वाहन के कागजात दिखाने को कहा। कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस के मुताबिक कार की तलाशी लेने पर चरस बरामद हुई। पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम नूर मोहम्मद उर्फ नूरा निवासी मौ. कटोराताल निकट काशीपुर बताया। बरामद चरस 430 ग्राम है। उसके पास 5500रुपये भी मिले। किया गया पुलिस को पूछताछ में तस्कर ने बताया वह चरस हल्द्वानी निवासी किसी इदरीश नाम के व्यक्ति से लाया।
वह काशीपुर क्षेत्र में चरस की सप्लाई करता है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत करीब कई लाख है। एसआई नवीन बुधानी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया है। उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। बता दें कि जनपद में नशे के सौदागरों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।