रुद्रपुर । जनपद पुलिस ने बांछित और ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी में तेज रफ्तार पकड़ ली। केलाखेड़ा पुलिस और एसओजी ने दो वर्ष से फरार ईनामी को गिरफ़्तार किया। एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी के निर्देश पर जिले में ईनामी बदमाशों और बांछितों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा। इसी के तहत एसपी काशीपुर व सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी के कुशल निर्देशन में एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह और थानाध्यक्ष केलाखेड़ा ललित मोहन रावल के नेतृत्व पुलिस ईनामी बदमाशों के साथ ही बाछितों की गिरफ्तारी अभियान में लगे। एसपी काशीपुर ने बताया कि दो वर्ष से फरार ईनामी जगदीश गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी शारदा कालोनी बिलासपुर रामपुर यूपी को गिरफ्तार किया।
उसके खिलाफ वर्ष 2021 में केलाखेड़ा थाने में धारा 406/420/504/506 आईपीसी से संबंधित मामला दर्ज था। उस पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही। उन्होंने बताया कि वह यूपी में जगह बदल कर रह रहा था। पुलिस के मुताबिक ईनामी पर व्यापारियों से लाखों रुपयों का सामान लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही।