रुद्रपुर। शहर में मेरठ से पहुंची 108 बटालियन आरएएम की टीम ने डेरा डाल दिया है। टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर अपराधियों के साथ ही संदिग्धों पर नजर रखेगी। मेरठ से पहुंची आरएएफ ने पुलिस लाईन में डेरा डाल रखा है। मंगलवार शाम को आरएएफ और पुलिस ने सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में कोतवाली बाजपुर क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान आरएएफ ने भौगोलिक स्थिति का भी जायजा लिया। जवानों ने बाजपुर क्षेत्र के मुंडिया कला, मुडिय़ा पिस्तोर, केशव नगर, रेलवे स्टेशन, दोराहा, मुख्य कस्बा बाजपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सीओ भंडारी ने बताया कि आरएएफ कमांडेंट 108 बटालियन द्रुत कार्य बल वेद व्यासपुरी मेरठ उत्तर प्रदेश के संयुक्त नेतृत्व आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व शांति व्यवस्था के मद्देनजर देखते हुये तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। आरएएफ क्षेत्र में एक सप्ताह तक नजर रखेगी। आरएएफ के क्षेत्र में फ्लैग मार्च ने अपराधियों में बेचैनी बढ़ा दी। जवानों की संदिग्धों पर भी नजर रहेगी।
फ्लैग मार्च के दौरान कस्बा इंचार्ज भगवान गिरी गोस्वमाी, बन्नाखेड़ा चैकी प्रभारी दीपक कौशिक, दोराहा चैकी प्रभारी देवेन्द्र राजपूत, एसआई देवेन्द्र सिंह आदि शामिल थे। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय पुलिस लाईन में आरएएफ ने डेरा डाल रखा है। बता दें कि मंगलवार को बटालियन के कमांडेट ने शहर में आते ही एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टिसी से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक दोनो अधिकारियों के बीच जिले की स्थिति पर चर्चा हुई। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुये आरएएफ पहुंची और सप्ताह पर भ्रमण कर जानकारी जुटाई जायेगी।