रुद्रपुर। जनपद नशे के सौदागरोंऔर मादक पदार्थों की रोकथाम के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत पुलिस व एएनटीएफ ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टिसी के निर्देश पर सीओ आपरेशन के नेतृत्व में रुद्रपुर पुलिस और एएनटीएफ टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान प्रीत विहार को जाने वाले रास्ते के पास से एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से तलाशी ली तो स्मैक बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश कोली निवासी वार्ड -23 रम्पुरा रुद्रपुर बताया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि बरामद स्मैक 7 ग्राम है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने स्मैक सूरज उर्फ पिन्ची निवासी- रम्पुरा से लेकर बेचने की बात कबूल की।