रुद्रपुर। एसएसपी डा. मंजूनाथ टिसी के निर्देश पर जनपद में थाना प्रभारियों द्वारा सक्रिय अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही। इसी कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में चैकिंग कर रही। इसी बीच पुलिस ने वार्ड नंबर 18 सद्दाम गोटिया सिरौली कला में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए नियामा के सिरोली कला के घर से दबिश दी और 70 किलो प्रतिबंधित गोमांस बरामद किया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान नियामा परिवार समेत भाग गये।
पुलिस ने फरार परिवार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक सोमवार देर शाम थाना पुलभट्टा पुलिस क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को चैकिंग कर रही। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिरौली कला निवासी नियामा के घर में प्रतिबंधित गोमांस है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच उसके घर में दबिश दी। पुलिस ने उसके घर से प्रतिबंधित गोमांस बरामद किया। बताया जाता है कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान वह परिवार समेत भागने में सफल रहा। पुलिस ने नियामा समेत उसके परिवार के 6 अन्य सदस्यों पर धारा 3/5/11 गोवंश संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने बरामद मांस का सेंपल लिया। मांस जांच को भेजा जायेगी।
नियामा के खिलाफ दर्ज है कई मुकदमे
एसओ के मुताबिक नियामा और उसके परिवार के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में वर्ष 2017, 2019,2020 में एक एक अभियोग दर्ज हैं।