रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश भर में मनाएं जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत उमंग सेवा समिति के तत्वाधान में श्री भंजूराम अमर इंटरनेशनल स्कूल भूरारानी के प्रांगण में महामंडलेश्वर स्वामी धर्म देव महाराज व समाजसेवी भाजपा नेता भारत भूषण ने पौधरोपण कर लोगों से वृक्ष लगाने व उसकी रखवाली का आह्वान किया। सेवा पखवाडे के साथ साफ सफाई अभियान चलाने के साथ ही स्कूली बच्चों के साथ जन जागरुक रैली भी निकाली गयी। पौधरोपण के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी धर्म देव महाराज ने कहा कि आज धरा को बचाने के लिए पौधरोपण की जरूरत है। यह काम सभी करेंगे तभी धरा को हराभरा किया जा सकेगा। भाजपा नेता चुघ ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छता को विशेष लगाव रहा है। उनका सपना पूरा करने के लिए उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी पूरी तरह लगे हुए हैं। सेवा पखवाड़े के तहत इन पेड़ों को हरा-भरा करेंगे। उससे पहले 9 स्कूलों के बच्चों ने पूरे गांव में रैली निकालकर पौधरोपण के प्रति वृक्षों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी ने समिति और विद्यालय के बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि वृक्षों के लिए हम जरूरी नहीं है।,लेकिन मनुष्य के लिए पेड़ों की अत्यंत आवश्यकता है,इसलिए हमें वृक्षों को लगाना चाहिए और इन को संरक्षित भी करना चाहिए और वृक्षों को संभालना भी है। सभी लोग पेड़ लगा कर भूल जाते हैं,लेकिन हमने भूलना नहीं है। चुघ ने कहा कि छोटे-छोटे वृक्ष आपकी तरह कोमल होते हैं इनको आपने भी पानी देना है और कूड़ा जगह जगह नहीं फेंकना है। जहां उसका स्थान वहीं फेंकना है। नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से शुरू हुआ पकवाड़ा आज महात्मा गांधी और पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर समाप्त हो रहा है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जगतार सिंह गिल, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह, मंजुल मिश्रा,सुरेश गांधी, गोविंद ग्रोवर, दामिनी सुषमा,नीलम रानी, कविता अरोरा, अमित गॉड, दीपक राणा, कविता कुशवाहा, दामिनी भारद्वाज, सुषमा मौर्य,नीलम कुशवाह, जेएस गिल, आईपीएस पवार, उमेश आदि मौजूद थे।