रुद्रपुर। स्मैक तस्करी की सूचना पर लालपुर पहुंची पुलिस ने तस्कर को पकड़ा तो उसको छुड़ाने को उसके परिवार की महिलाएं पुलिस से भिड़ गई। महिलाओं की पुलिस से तीखी नोंकझोंक हो गई। चौकी लालपुर प्रभारी का निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपित के पास से 22 ग्राम स्मैक बरामद करने के साथ ही उसके परिवार की महिलाओं के खिलाफ भी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। किच्छा कोतवाली की चौकी
लालपुर पुलिस स्मैक की तस्करी की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के निर्देश पर एसआई राजेंद्र पंत, विजय कुमार, महिला एसआई नीलम मेहरा, महिला कांस्टेबल मंजू आर्या, कांस्टेबल जगमोहन सिंह के साथ लालपुर चौकी प्रभारी सुनील बिष्ट को लेकर मंगलवार की रात लालपुर में दबिश दी। बताया जा रहा कि पुलिस को देख वहां स्मैक लेने पहुंचे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने स्मैक बेच रहे युवक को दबोच लिया। युवक ने अपना नाम चरनजीत सिंह उर्फ चन्नी निवासी निकट गुरुद्वारा लालपुर बताया। पुलिस की चंगुल में युवक ने शोर मचाया और उसके परिवार के लोग आ गए। पुलिस के मुताबिक महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्रता की। तीखी नोंकझोंक भी हुई। एक महिला ने ईंट मार कर लालपुर चौकी प्रभारी के निजी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर पकड़े गए आरोपित को ले जाने से रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर आरोपित चरनजीत सिंह को लेकर लालपुर चौकी आ गई। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने तस्कर की तालाशी में 22 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में चरनजीत सिंह ने पुलिस को बताया वह पिछले चार वर्ष से स्मैक बेच रहा है। पुलिस ने चरनजीत सिंह उर्फ चन्नी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व कृष्णा कौर, कमलेश कौर, सुनीता निवासी निकट गुरुद्वारा लालपुर किच्छा के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीती रात लालपुर पुलिस के साथ हुई घटना की सूचना चौकी इंचार्ज के द्वारा उच्चाधिकारियों को देना मुनासिब नहीं समझा। इसको लेकर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने नाराजगी जाहिर करते हुए भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।