काशीपुर। अलीगंज रोड पर देर रात सडक़ हादसे में सगे भाइयों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्रा के हेमपुर इस्माइल हिम्मतपुर निवासी मुन्नालाल का 21 वर्षीय पुत्रा मोहित कुमार राजकीय पशु चिकित्सालय काशीपुर में डेली वेज पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। बताते हैं कि बुध्वार को डड्ढूटी से घर लौटने के बाद वह अपने छोटे भाई सोहित को मोटरसाइकिल पर बिठाकर पैतृक गांव पतिया नगला की ओर चाचा से मिलने जा रहा था। रात लगभग 10बजे अलीगंज रोड पर पफसियापुरा के करीब बाली पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने तेजी व लापरवाही से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाइ गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि अत्यध्कि रत्तफस्राव होने के कारण एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल मोहित कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसके छोटे भाई सोहित को दुर्घटना में गंभीर चोट आई। उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। वह अविवाहित था। उसके दो भाइयों की शादी हो चुकी है। अकस्मात घटी घटना से परिवार में कोहराम मचा है। ऽबर लिऽे जाने तक मृतक परिजनों द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को देने की तैयारी चल रही थी।