रुद्रपुर। रम्पुरा पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 बोर की बंदूक समेत कारतूस बरामद किया। एक भागने में सफल।
उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस के मुताबिक रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी अंबी राम आर्य के नेतृत्व टीम में शामिल अमित जोशी,मो. कासिम, गणेश धानिक आदि पुलिस कर्मी संदिग्धों और शांति व्यवस्था को क्षेत्र में गश्त कर रहे। इसी बीच इन्दिरा चौक पहुंचे और एक स्कार्पियो आती दिखाई दी। वाहन को रोका। चालक के बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति ने दरवाजा खोलकर किच्छा रोड की तरफ भाग गया। पीछा करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया।
चालक की सीट के बीच मे खाली जगह पर एक 12 बोर डबल बैरल बन्दूक बरामद हुई। पुछताछ में उसने अपना नाम गुरप्रताप सिंह निवासी खरममासी फार्म रामनगर रोड थाना काशीपुर बताया। चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि भागने उसका जीजा गुरविन्दर सिंह निवसी नवाबगंज थाना बिलासपुर रामपुर है। पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और वाहन सीज कर दिया।