रुद्रपुर। किच्छा क्षेत्र में रोडवेज़ की टक्कर से महिला वृद्धा की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर बाद गोविंद सिंह निवासी तिलियापुर शक्तिफार्म अपनी दादी दानो बाई आयु 60 वर्ष की आंख का ऑपरेशन करवा कर रुद्रपुर से घर लौट रहा था। बाइक पर दादी के साथ ही मां पारो बाई भी साथ थी। पनचक्की मोड़ के पास रुद्रपुर की तरफ से टनकपुर जा रही रोडवेज की बस जब उसकी बाइक के पास से निकली तो दादी दानो बाई की चुन्नी रोडवेज बस में उलझ गई। जिसकी वजह से दानो बाई चुन्नी के साथ खिसक कर रोडवेज के पहिये के नीचे आ गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक सवार गोविंद सिंह व पारो बाई घायल हो गए। बताया जाता है कि इसी बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल पहुचा दिया और वह मृतका के शव को मोर्चरी भिजवा दिया। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया। तहरीर नहीं मिली।