रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक रैस्टोरेंट के पास गाडिय़ों में शराब पिलाने व पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की करने के आरोप में कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कई अन्य को भी हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक एसएसआइ कमाल हसन, एसएसआइ द्वितीय केसी आर्या, एसआई जयप्रकाश, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा,प्रताप सिंह मेहरा, राजीव शाही, उमेश डांगी,अमित कुमार सरकारी वाहन से चैकिंग ,शान्ति व्यवस्था को निकले। वह इंदिरा चौक पहुंचे तो चीता कर्मी प्रवीण, भवानी मौजूद थे। यहां से इन्द्रा चौक से चैकिंग करते हुए एक रैस्टोरेंट पर पहुंचे तो वहां पर कारें रोड को बाधित किये हुए थी। पुलिस ने रोड से हटाने का प्रयास किया तो गाडी में एक एक दो-दो लोग बैठे हुए शराब पी रहे थे। चिकन कार्नर से वाहनों में सामान दिया जा रहा था। पुलिस ने चालान की कार्रवाई शुरू की। आरोप है कि एक चिकन शॉप स्वामी किच्छा बस अड्डे के पीछे किच्छा बौखलाकर पुलिस कर्मियों से अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की की। धमकी दी कि जानते नहीं हो, सबकी वर्दी उतरवा दूंगा। सरकारी काम में बांधा डाला गया। हाथापाई करने का आरोप लगाया। बड़ी मुश्किल आवश्यक बल प्रयोग कर सरकारी वाहन में बैठाया। एसएसआइ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 290/ 323/ 353/ 186/ 332/ 283/ 504/ 506 आईपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।