रुद्रपुर। किच्छा बाईपास स्थित ओटोव्हील्स प्राईवेट लिमटेट कंपनी की कामर्शियल एवं पर्सनल गाडिय़ों के शोरूम के कैश बॉक्स से छह लाख से भी ज्यादा की नगदी चोरी हो गई। इस मामले में मैनेजर ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मैनेजर की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी। कुमार आटोव्हील्स के एचआर मेनेजर रमन भनौट ने पुलिस को बताया कि 7 अक्टूबर को शाम शोरूम का कैशियर अपने केबिन के कैश बॉक्स में छह लाख, पांच हजार चैरानब्बे रूपये रखकर कैश बॉक्स को बंद करके गया था। अगले दिन 8 अक्टूबर की सुबह शोरूम के कर्मचारी अपनी डड्ढूटी पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कैशियर के कैबिन एवं उससे पहले के दोनों मुख्य दरवाजे टूटे हुए हैं। एचआर मैनेजर ने बताया कि कैशियर के कैबिन के अंदर कैश बॉक्स को तोडक़र उसमें रखी नगदी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस ने मैनेजर की तहरीर के आधार पर घटना की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।