रुद्रपुर। जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल में नवजात शिशु की मौत के मामले में डीजी हेल्थ ने जांच के आदेश दिए थे। डीजी हेल्थ के आदेश पर कुमाऊ निदेशक स्वास्थ्य विभाग चार सदस्यों की टीम साथ जिला अस्पताल पहुंची।
टीम ने लगभग एक घंटे तक प्रसव के दौरान तैनात डॉक्टर कर्मचारियों के बनाया दर्ज किए गए। शनिवार रात्रि में प्रसव के दौरान जिला अस्पताल में नवजात की मौत हो गई थी। मामला डीजी हेल्थ ने संज्ञान में लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश जारी किए। सोमवार को जांच के लिए कुमाऊ निदेशक तारा आर्य के नेतृत्व में गठित पांच सदस्यो की टीम जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान टीम ने प्रसव के दौरान ड्यूटी में तैनात डॉक्टर और अन्य स्टाफ के बयान दर्ज किए गए। टीम में प्रभारी सीएमओ हरेंद्र मालिक,काशीपुर अस्पताल के अधीक्षक, किच्छा अस्पताल की महिला चिकित्सक और जिला अस्पताल के पीएमएस ए के सिन्हा मौजूद रहे। इस दौरान कुमाऊ निदेशक तारा आर्य ने बताया कि डीजी हेल्थ के निर्देश पर पांच सदस्यों की टीम जांच के लिए पहुंची है। जांच के बाद रिपोर्ट डीजी हेल्थ को प्रेषित किया जायेगा।