रुद्रपुर। किच्छा पुलिस ने नशे की दवा की तस्करी करते मेडिकल स्टोर संचालक को दबोच गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 684 टेबलेट व कैप्सूल बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने कोतवाली में मामले में खुलासा करते हुए बताया बरेली से किच्छा में प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री करने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मीनार वाली मस्जिद के पास घेराबन्दी कर अमन मेडिकल स्टोर के संचालक को मंगलवार की शाम दबिश दे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम फिरोज अहमद निवासी वार्ड 18 किच्छा बताया है। पुलिस ने उसके पास से अप्रजोलाम की तीन सौ टेबलेट व प्रोक्सीवोन के 384 कैप्सूल बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक फिरोज ने बताया वह बरेली से सस्ती दरों में नशीली दवाओं को लाकर नशा करने वालो को महंगे दामो पर बेच मोटा मुनाफा कमाता था। सीओ शर्मा ने कहा प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। ड्रग इंस्पेक्टर के साथ चिन्हित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार भी मौजूद थे।