रुद्रपुर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ हड़ताल पर बैठे इंट्राक के श्रमिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । बेहड ने श्रमिकों की मांग को सही ठहराते हुए कहा कि श्रमिकों की मांगों को लेकर वह प्रशासन से वार्ता करेंगे और शासन तक भी उनकी बात पहुंचाएंगे ।श्रमिकों की समस्या का समाधान करना शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है। श्रमिक लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। उन्होंने श्रमिको को आश्वासन दिया कि वह उनका मुद्दा हर हाल में शासन प्रशासन के सामने उठाएंगे ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके । बता दें कि कंपनी श्रमिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे अरसे से कंपनी गेट पर हड़ताल पर बैठे हुए है। प्रबंधन या प्रशासन उनकी समस्या को जानने की कोशिश नहीं की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,ओमप्रकाश दुआ, गुड्डू तिवारी, दानिश मलिक सभासद, धर्मेंद्र सिंधी आदि मौजूद थे।