रुद्रपुर। किच्छा विधायक विधायक तिलकराज बेहड़ ने किच्छा स्थित चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मार्तोलिया से मिलकर चीनी मिल की समस्याओं को लेकर वार्ता की। विधायक बेहड़ ने इस बार होने वाली पेराई सत्र का लक्ष्य बढ़ाने को कहा। मिल्की मरम्मत का कार्य समय से पूरे कराए जाने की बात रखी।
अधिशासी निदेशक ने चीनी मिल को नवंबर के पहले सप्ताह में चलाने की बात कही। इस दौरान चीनी मिल के कर्मचारियों की संख्या कम होने का कारण बताया गया और उन्होंने ठेकेदार द्वारा बाहर के लोगों लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए स्थानीय लोगों को ठेकेदार के माध्यम से सीजन में रोजगार देने की बात कही। इसके साथ ही चीनी मिल की जो भी सीजनल मरम्मत का कार्य होता है उसमें क्वालिटी का विशेष ध्यान दिया जाए। वार्ता के दौरान सभासद लियाकत अली, दिलीप सिंह बिष्ट, जीवन जोशी, गौरव बेहड़, संतोष सिंह महेंद्र सिंह,कुर्बान अली, संतराम आदि मौजूद थे।