खटीमा। सीएम आवास में बुधवार सुबह सांप घुस जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सांप को बमुश्किल पकड़ जंगल में छोड़ा। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काला पुल नगरा तराई स्थित आवास में सांप घुस गया जिसकी सूचना वन सुरक्षा टीम ने रेंज अधिकारी आरएस मनराल को दी। सीएम आवास में सांप घुस जाने की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया । तत्काल वन कर्मी अनुज मिश्रा और जयवीर के नेतृत्व में टीम आवास पर पहुंची और घर में रखे गमले के पीछे छिपे सांप को बमुश्किल पकड़ा गया। टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया । बताते दे की मानसून सत्र शुरू होते ही सांप बिलों में पानी घुस जाने से बाहर निकल जाते है और सूखी जगहों में घरों में आ जाते है । सीएम आवास प्राकृतिक स्थान मे जंगल और नदी किनारे हरे भरे खेत के पास मौजूद है। इससे पूर्व भी उनके आवास में सांप घुस गया था जिसे पकड़ने में कई घंटो का रेस्क्यू अभियान चला साप को पकड़ा गया था। रेंज अधिकारी आरएस मनराल ने बताया कि सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।