रुद्रपुर। जनपद में ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी को चलाया जा अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है और जिले की पुलिस लगातार ईनामी बदमाशों पकड़ सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी के तहत काशीपुर पुलिस ने 15 हजार रूपए का ईनामी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर को एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह ने काशीपुर में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जिले में एसएसपी के आदेश पर ईनामी,वांछितों की गिरफतारी के अभियान चलाया जा रहा है। काशीपुर निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल एसआई कंचन पड़लिया ने एसओजी टीम के साथ ईनामी अपराधी शमीम उर्फ काला निवासी मस्टी थाना हेमपुर जिला बिजनौर को दिल्ली से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ईनामी शातिर अपराधी है और वह गिरफतारी से बचने के लिये जगह बदल कर रह रहा। एसपी काशीपुर ने बताया कि गिरफ्तार ईनामी और उसके साथियों के खिलाफ कुंडा, जसपुर में मुकदमा दर्ज है। ईनामी बदमाश पर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिल कर पशु चोरी करता।
दिल्ली में किराए पर रह चला रहा था आटो रिक्शा
एसपी काशीपुर के मुताबिक गिरफ्तार ईनामी अपनी अचल संपत्ति बेच कर दिल्ली में किराए के मकान में रह कर आटो रिक्शा चलाता था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। उन्होंने बताया कि पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही। तभी सूचना मिली कि शमीम दिल्ली में रह रहा। पुलिस के मुताबिक उसे एमसीडी टोल प्लाजा टेंपो स्टैंड के पास थाना अलीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।