रुद्रपुर। रोडवेज बस स्टैंड पर गार्डों ने एक जेव कतरे को घेर कर दबोच लिया। गार्डों की चंगुल से भागा तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस उसे कोतवाली ले गई। पुलिस ने उसके खिलाफ पुलिस एक्ट के कार्रवाई की। बताया जाता है कि बुधवार रात करीब आठ बजे रोडवेज बस स्टैंड परिसर में जेव कतरे पर वहां के गार्डों की नजर पड़ गई। गार्डों ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जेव कतरा गार्डों की चंगुल से मुक्त हो भाग निकला। बताया जा रहा है कि रोडवेज के दूसरे गेट पर पुलिस शराबियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही। तभी पुलिस ने उसे शराबी समझ दबोच लिया। अन्य शराबियों के साथ उसे भी पुलिस कोतवाली ले गई। एसएसआइ कमाल हसन ने बताया कि उसके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बताया कि उसके खिलाफ न तो किसी यात्री ने तहरीर दी और ना ही रोडवेज के अधिकारी ने।