रुद्रपुर। जिले की कोतवाली जसपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। जनपद में संदिग्धों और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अभियान चलाया जा रहा। इसी के तहत गुरुवार की रात जसपुर पुलिस प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र में चैकिंग कर रही। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम मोहल्ला पट्टी चौहान जसपुर से सलीम उफऱ् सोनू निवासी मोहल्लापट्टी चौहान थाना जसपुर और मो. फ़ैजल बताया। पुलिस के मुताबिक दोनों स्मैक की तस्करी करते हैं। जसपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। बता दें कि कप्तान डा मंजूनाथ टीसी के आदेश पर जिले में पुलिस नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।