रुद्रपुर। जसपुर पुलिस ने जुआरियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने दस जुआरियों को दबोच लिया और मौके से नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात जसपुर पुलिस क्षेत्र में मादक पदार्थ की रोकथाम और संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई कर रही। इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआरियों को ठिकाने की घेराबंदी कर ली। बताया जाता है कि पुलिस को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान पुलिस ने 10जुजारियों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक मौके से गिरफ्तार जुआरियों को कोतवाली ले जाया गया। पुलिस ने मौके से 3360 रुपये और तास के पत्ते समेत अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने अपना नाम हमीद उर्राहमन, ज़ाहिद हुसैन, समीम अहमद, कमरूदीन, साजिद, राशिद ,हफिज़़ुर रहमान, अनंनू कश्यप, विशाल कुमार, भूरे सिंह बताया। पुलिस ने जुआरियों को पतरामपुर रोड पायता मंदिर के पास से दबोचा। पुलिस सभी को कार्रवाई के बाद जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। एसएसपी डा.मंजुनाथ टिसी के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थ,अनैतिक कार्य समेत संदिग्धों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।