रुद्रपुर। जनपद में नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत थाना आईटीआई पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक नशे का सौदागर गिरफ्तार किया। उसके पास से 92.15 ग्राम चरस बरामद की। एसपी काशीपुर अभय कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है और बुधवार रात को थाना आईटीआई के निरीक्षक एके सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में चैकिंग कर रही। उन्होंने बताया कि पुलिस को एक संदिग्ध भागने लगा। पुलिस को उस पर संदेह हुआ तो पुलिस कर्मियों ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि उसकी तलाशी लेने पर चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम एजाज हसन निवासी ग्राम मुड़िया पिस्तौर थाना बाजपुर बताया। बरामद चरस 92.15 ग्राम है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रहीं हैं।