- आरोपी भेजे गए जेल,एसएसपी ने किया खुलासा
- पुलिस के खुलासे में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद के बाद हुई थी छात्र की हत्या
रुद्रपुर। शहर की पॉश कॉलोनी में आईलेट्स के छात्र की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पंजाब भगाने की फिराक में थे। आरोपियों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। बुधवार दोपहर बाद पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बिलासपुर यूपी के देवापुर उर्फ दुरजनपुर निवासी 22 वर्षीय दलजीत सिंह बीते सोमवार की देर शाम दीपावली मनाने के लिए शहर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपॉलिस आया था। रात दस बजे के करीब कॉलोनी के ब्लाक में रहने वाले एक आईलाइट संचालक ग्राम गदयया, बिलासपुर, रामपुर, यूपी निवासी गुरवीर से उसका पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि बाद में गुरवीर सिंह ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और दलजीत सिंह को सोसायटी के गेट पर बुलाया। जिसके जहां पहुंचने पर गुरवीर व उसके भाई कंवल सिंह एवं उसके दोस्त दलजीत पर लाठी डंडे लेकर मारपीट करने लगे। जिससे बचने के लिए दलजीत गेट से अंदर की ओर भागा तो गुरवीर ने अपने अवैध पिस्टल से उस पर तीन राउंड फायर किये। जिसमें से एक गोली उसकी कमर के लगकर पेट में फंस गई। घटना के बाद गुरवीर व उसके साथी मौके से भाग गये। गोली लगने से दलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर उसके साथी व अन्य उसे पहले एक निजी अस्पताल लेकर गये। जहां से रेफर करने के बाद उसे यूपी के राममूर्ति अस्पताल, बरेली ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर ग्राम गदयया, बिलासपुर, रामपुर, यूपी निवासी गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, सत्राह खेड़ा, बिलासपुर निवासी प्रभजोत सिंह, पहाड़गंज, रुद्रपुर निवासी अमनदीप सिंह,भदईपुरा निवासी जतिन वर्मा, मुकुल बत्रा व 5-6 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, प्रभजोत सिंह, अमन व जतिन को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कार भी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि अभी एक नामजद समेत अन्य फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।
- एसएसपी ने टीम को 10 हजार ईनाम देने की घोषणा की
- खुलासे में लगी अलग-अलग टीमों का नेतृत्व एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम अभय कुमार कर रहे। टीम में सीओ पंतनगर तपेश कुमार चंद,सीओ सिटी आशीष भारद्वाज, सीओ आपरेशन अनुषा बडोला, रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर, पंतनगर निरीक्षक राजेंद्र डांगी,एसओजी प्रभारी विजेन्द्र साह, निरीक्षक नीरज चौधरी,एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट,एसओ दिनेशपुर अनिल उपाध्याय, एसआइ विकास कुमार,एसएसआइ कमाल हसन, एसआई भुवन जोशी, एसआई पंकज कुमार, एसआई देवेन्द्र मेहता,एसआई सुरेंद्र रिगवाल, योगेन्द्र पटवाल,कृपाल सिंह, फिरोज, हेमराज, प्रमोद कुमार, सविता टंटा आदि शामिल थे।