रुद्रपुर। पिछले दिनों चौकी रम्पुरा क्षेत्र रेशमबाड़ी में संदिग्ध हालात में घर में मृत मिले आठ वर्षीय बालक का शव रविवार को रूद्रपुर पुलिस की पहल पर थाना बहेड़ी पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।
मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि रेशमबाड़ी में किराए के मकान में रहने वाली बहेड़ी के ग्राम गरीबपुरा निवासी लता पत्नी मनोज का आठ वर्षीय पुत्र पारस 3 दिसम्बर को संदिग्ध हालात में घर में मृत अवस्था में मिला था। लता अपने बच्चों को घर पर छोडक़र मजदूरी करने गयी थी। जब वह घर आयी तो बेटा पारस चारपाई पर मृत पड़ा था। उसके गले में दुपट्टा था। पुत्र की मौत के बाद बदहवास लता को मकान मालिक और पड़ोस के लोगों ने आनन फानन में उसके मूल गांव बहेड़ी भेज दिया और बहेड़ी में ही बच्चे का अंतिम संस्कार करते हुए उसे दफना दिया था। बाद में लता को शक हुआ कि किसी ने उसके बच्चे की हत्या की है। महिला की शिकायत पर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कार्रवाई शुरू की और बच्चे के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम से अनुमति मांगी थी। डीएम ने बरेली के डीएम से पत्रचार किया। जिसके बाद बरेली के एडीएम ने बहेड़ी के एसडीएम को कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दी। रविवार को रुद्रपुर कोतवाली से एसएसआइ केसी आर्य और एसआई हरविन्दर कुमार पुलिस कर्मियों के साथ बहेड़ी पहुंचे। बहेड़ी पुलिस को साथ लेकर कब्र से बालक का शव निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस कार्रवाई के दौरान बहेडी के तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी, बहेड़ी कोतवाल श्रवण कुमार भी मौजूद थे। बालक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी।