- काशीपुर स्टोन क्रशर स्वामी हत्या में शामिल साजिश कर्ता गिरफ्तार
- डीआईजी ने किया खुलासा, पुलिस टीम को 50 हज़ार ईनाम की घोषणा।
रुद्रपुर। काशीपुर के स्टोन क्रशर मालिक हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। मंगलवार को काशीपुर में डीआईजी नीलेश आंनद भरणे और एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने ने खुलासा किया। डीआईजी ने बताया कि कुंडेशवरी क्षेत्र निवासी स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के परिवार से
कर्मपाल सिंह निवासी ग्राम जुडका रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की क ई की टीमें जुट गई। बताया कि 6-7 दिन पहले कनाडा से एक व्यक्ति जिसका नाम हरजीत सिंह उर्फ काला है ने फोन पर हत्या करने की धमकी दी थी। तहरीर में हरजीत उर्फ काले महल सिंह से स्टोन केशर के हिस्से को लेकर दुश्मनी थी और हरजीत सिंह पर अपने अन्य साथियों की मदद से हत्या कराने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि खुलासा में एसपी क्राइम अभय कुमार और एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीमों ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। डीआईजी ने बताया कि महल सिंह के हत्यारोपी तक पुलिस पहुंची। फरार आरोपी भी जल्दी गिरफ्तार होंगे। आरोपी प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत सिंह निवासी ग्राम गुलजार पुर कुण्डेश्वरी को एक अदद पिस्टल तथा 8 जिन्दा तथा पुलिस पार्टी पर फायर किये 2 खोखा राउण्ड कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आए। उसमें एक महिला और एक अन्य को भी पकड़ लिया। आरोपी प्रभजोत सिंह महल सिंह से दुश्मनी रखने लगा। आरोपी हरजीत उर्फ काले तथा प्रभजोत उर्फ पन्नू स्वयं भी स्टोन केशर बनाना चाहते थे। जिसका मृतक महल सिंह विरोध कर रहा था। आरोपी हरजीत सिंह उर्फ काले एंव उसके भाई सुखवंत सिंह के बीच पंचायत के माध्यम से विवाद सुलझाया गया लेकिन काले संतुष्ठ नहीं था जिस कारण हरजीत सिंह, महल सिंह से ओर अधिक दुश्मनी रखने लगा।
प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रमजीत सिंह ने पूछताछ में हुआ हत्या में शामिल अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आए। खुलासा में एसपी क्राइम अभय कुमार सिंह समेत रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर,एसओजी प्रभारी विजेन्द्र साह समेत कई थानों की पुलिस पुलिस फोर्स शामिल रहे।एसएसपी ने बताया कि फरार दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमें गैर राज्य भेजी जा चुकी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी । बताया कि इस घटना में इण्टरनेशनल गिरोह के सम्मिलित होने के की भूमिका की भी जाँच की जा रही है।
गिरफ्तार हत्यारोपी-
प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर, रजविन्दर कौर कुण्डेश्वरी,सुखदेव सिंह उर्फ सेवी।
फरार- हरजीत सिंह उर्फ काले,
तनवीर सिंह और दो शूटर।