रुद्रपुर। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह बृजवाल को सितारगंज कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बना कर भेजा है। जबकि अस्थाई तौर प्रभारी निरीक्षक बना कर भेजा महिला इंस्पेक्टर बसंती आर्य को वापस उनके मूल तैनाती स्थान पर भेज दिया। पुलिस कार्यालय से जारी सूची के मुताबिक पेशकश इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह बृजवाल को सितारगंज कोतवाली का चार्ज दिया है। पीआरओ इंस्पेक्टर नीरज कुमार को साईबर सेल का प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर सलाउद्दीन प्रभारी साईबर सेल से एसएसपी के वाचक का दायित्व संभालेंगे। साथ ही सितारगंज कोतवाल भारत सिंह को पीआरओ एसएसपी बनाया। बता दें कि सितारगंज में पिछले माह मारपीट के मामले में घायल युवक की मौत के बाद हुए इंस्पेक्टर को हटाने की मांग उठाई गई थी। इस पर इंस्पेक्टर को छुट्टी पर भेज दिया था। उनकी जगह अस्थाई तौर पर महिला इंस्पेक्टर बसंती आर्य को सितारगंज कोतवाली का चार्ज दिया था। एसएसपी ने बसंती आर्य को वापस उनको उनके मूल तैनाती स्थान पर भेज दिया। महिला इंस्पेक्टर बसंती आर्य 22 दिन तैनाती रही। पुलिस सूत्रों की मानें तो एसएसपी की ओर से जारी निरीक्षकों के तबादले महकमें में चर्चा बना हुआ है। हालांकि एसएसपी ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के उददेश्य से एसएसपी ने जिले में चार निरीक्षकों में फेरबदल किया है।