रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार मासूम की मौत हो गई। जबकि मृतक की मामी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक तिलहर शाहजहांपुर और हाल कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी विपिन कुमार सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। रविवार को विपिन के साढ़े तीन साल का पुत्र अनिकेत को उसका मामा गिनेश और मामी अनीता अपने साथ गांव खुदागंज शाहजहांपुर ले जा रहे थे। अनिकेत अपनी मामी अनीता के गोद में बैठा हुआ था। इसी बीच ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। जिससे अनिकेत और उसकी मामी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने अनिकेत को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।