रुद्रपुर। प्राथमिक विद्यालय छत्तरपुर ने अध्ययनरत जरूरतमंद तथा मिशन आगाज-ए-अक्षत के बच्चो को ऊनी वस्त्र समाज सेवी सौम्या, अंबिका समेत अन्य लोगों ने उपहार स्वरूप सामग्री दी। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका गायत्री पांडे ने बताया कि बहुत से बच्चे अत्यंत निर्धन परिवारों से आते हैं, जिनके पास पहनने के लिए पर्याप्त कपड़े नही होने के कारण बीमार पड़ जाते हैं। कडक़ती ठंड से बचने के लिए इन समाज सेवियों ने ऐसे बच्चो की मदद कर निश्चय ही समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया हैं। बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो बहुत कुछ कर सकेंगे, पढ़ेंगे, बढ़ेंगे जिससे शिक्षित और सुदृढ़ समाज बनेगा। प्रधानाध्यापिका ने सहयोग के लिए समाजसेविकाओं का आभार व्यक्त किया। इसी दौरान उक्त लोगों ने हर साल इन बच्चो के पढऩे लिखने के लिए कुछ न कुछ उपहार दिया जाता है जिससे बच्चो को पढऩे लिखने में बहुत मदद मिलती है। ऐसे बच्चो की मदद करना निश्चय ही पुण्य का काम है। इस अवसर पर किरन अदलखा, नीलिमा, ईशा कुमार, रेणुका, बबीता सिरोही, ममता,बसंती आदि मौजूद थे।