रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र भदईपुरा में कुछ लोगों ने पड़ोस के परिवार पर घर में घुस कर हमला कर दिया। हमले में चोटें आई। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। उर्मिला मिश्रा निवासी वार्ड 14 भदईपुरा ने पुलिस को बताया कि उसके पडोसी में रहने वाली महिला सुनीता यादव उसकेे बच्चों व घरवालों के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करती रहती है। 21 सितम्बर की सांय सुनीता घर के दरवाजे के बाहर होकर गाली गलौच करने लगी। जिसका विरोध किया तो वह घर में घुस आई व उसके साथ मारपीट करने लगी। आरोप है कि आवाज सुनने पर सुभाष यादव जो कि सुनीता का देवर हैं तमंचा लेकर घर में घुस आया और उसकेे साथ बदतमीजी करने लगा। पीडि़ता का कहना है कि घटना की जानकारी देने पर पति व पुत्र हेमन्त घर पहुंचे तो घात लगाये पहले से बैठे हुए शंकर यादव,हरीश यादव,विजेश यादव, भूरा उर्फ मुकेश यादव ने पति व हेमन्त को बुरी तरह मारा पीटा। बताया कि झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पीडि़ता की ओर से तहरीर दी है, तभी कार्रवाई की गई है। बता दें कि घटना 21 सितंबर की है और रिपोर्ट दर्ज अब हो रही है।