रुद्रपुर । एक महिला ने अपने घर में काम करने वाली नौकरानी पर अलमारी से लाखों रूपये के जेवरात चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वार्ड-13 आदर्श कालोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि घर पर काम, सफाई झाडू पोछा के लिए सफाई कर्मी की तलाश थी। बताया कि एक महिला ने खेड़ा निवासी एक महिला को काम पर रखवाया। 10 जून से वह लगातार काम पर आ रही थी। लेकिन 12 अक्टूबर से उसने काम पर आना बन्द कर दिया। महिला के मुताबिक शक होने पर घर की अलमारी चेक की तो देखा कि उसमें सोना चांदी के जेवरात गायब थे। आरोप है उन्हें शक है कि उत्तफ़ घटना को काम करने वाली महिला ने ही अंजाम दिया है। घर से दो मोबाइल भी गायब हैं। एसएसआइ कमाल हसन ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपित महिला के साथ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला से पूछताछ की जा रही।