रुद्रपुर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में कुर्मी महासभा (रजि.) का सातवां पटेल जयंती सम्मान समारोह गोल मडईया ट्रांजिट कैम्प में आयोजित हुआ। महासभा से जुड़े करीब एक हजार लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शहर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर शासन स्तर पर आवाज उठाने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सुशील गावा, तराई क्रांति संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव, कुर्मी महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने संयुक्त रूप से सरदार पटेल के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुर्मी महासभा पिछले कई वर्षों से गरीब जरूरतमंदों की आवाज को बुलंद कर रही है। शहर की समस्याओं को लेकर समय समय पर संघर्ष करके अपनी एक अलग पहचान कायम की है। सरदार पटेल हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं उनकी जयंती के उपलक्ष्य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। सरदार पटेल ने देश के लिए जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज देश को उनकी जैसी सोच और नेतृत्व की जरूरत है। वरिष्ठ समाजसेवी सुशील गावा ने कहा कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में तमाम मलिन बस्तियां ऐसी हैं,जहां मूलभूत सुविधायें भी नहीं हैं। चुनाव जीतने के बाद इन बस्तियों में नेता झांकने भी नहीं आते। गरीब मजदूरों को सत्ताधारी लोग बेवकूफ बनाकर सिर्फ अपना उल्लू सीधा करते हैं। ऐेसे मौका परस्त लोगों से अब लोगों को सावधान होने की जरूरत है।
कुर्मी महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों एवं अन्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कुर्मी समाज को आज अपने अधिकारों को लेकर एकजुट होने की जरूरत है। गंगवार ने भाजपा के नेताओं को जमकर कोसा और कहा कि शहर में भाजपा के कुछ नेता सत्ता को पचा नहीं पा रहे और कि खुद को सीएम समझने लगे हैं। समय आने पर ऐसे नेताओं को जनता सबक सिखायेगी।अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश गंगवार ने की। इस दौरान मनोहर लाल गंगवार, महेश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, चोखे लाल, राजेन्द्र गंगवार, सियाराम, कमलेश गंगवार, लोकपाल, विशाल गंगवार, विमल कुमार, आकाश गंगवार आदि मौजूद थे।