रुद्रपुर। किच्छा के जाम में फंसे एसपी सिटी मनोज कत्याल ने खुद ही पैदल दौड़ कर टेंपो को पकड़ लिया। जब कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को एसपी सिटी के जाम में फंसने की जानकारी मिली तो वह भी पैदल मौके पर पहुंच गए और वह टेंपो में बैठ कर कोतवाली पहुंचे। बताया जाता है कि एसपी सिटी किच्छा के जाम में फंसे तो किच्छा पुलिस के हाथ पैर फूल गए और अधिकारी की नाराज़गी दूर करने को पुलिस ने टेंपो चालकों के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस जगह पर एसपी सिटी जाम में फंसे, वहां पर तो आये दिन यही स्थिति रहती हैं और राहगीरों को तो रोजाना ही जाम के झाम जूझना पड़ता है। बताया जाता है कि टेंपो चालक वहां पर सवारी बैठाते हैं तो जाम लगना कोई बड़ी बात नहीं है। पुलिस भी वहां मौजूद रहती है,के बावजूद जाम की स्थिति बनी रहती है। एसपी सिटी खुद दौड़ कर टेंपो को रोकना और फिर कोतवाल टेंपो को उसमें बैठ कर कोतवाली ले जाना शहर में चर्चा का विषय बना है।