बुधवार को एक मरीज की हो गई थी मौत
किच्छा। थाना पुलभट्टा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नशा मुक्ति केंद्र को स्वास्थ्य विभाग टीम ने सील कर दिया है। बुधवार को वहां भर्ती मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था और पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर केंद्र संचालक पर केस दर्ज किया था। गुरुवार को डीएम के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. तपन कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने सिरौली कला क्षेत्र में संचालित नई रोशनी नशा मुक्ति केंद्र में छापा मारा। केंद्र में मरीजों के रिकॉर्ड, दवाइयां, डॉक्टर, काउंसलर नहीं मिले जबकि केंद्र का स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन भी नहीं मिला। केंद्र में लगे सीसीटीवी में कोई रिकॉर्डिंग नहीं मिली। केंद्र में भर्ती मरीजों ने स्टाफ पर मारपीट और बीमार होने पर इलाज नहीं करने के आरोप भी मढ़े। संयुक्त टीम ने नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे 31 मरीजों को दूसरे केंद्रों में शिफ्ट कर दिया और केंद्र को सील कर दिया। एसओ विधा दत्त जोशी ने बताया कि बिना सत्यापन केंद्र संचालन पर मकान मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि बुधवार को जवाहर नगर निवासी भुवन सुयाल की मौत हो गई थी।