रुद्रपुर। होली चाइल्ड स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में नेत्रों के साथ साथ दंतों का चैकअप किया गया। शिविर में द मेडिसिटी अस्पताल, रूद्रपुर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव मोहन,दंत चिक्तिसक डॉ. दीपाली जैन (एम.डी.एस.) की टीम ने कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के नेत्रों व दांतों की जाँच की। इस दौरान डाक्टरों ने छात्रों की प्रभावी ढंग से जाँच करने को आवश्यक उपकरणों का प्रयोग किया।
डाक्टरों ने नेत्रों व दाँतों की समस्याओं के मूल कारणों पर विस्तार से बच्चों को बताया। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को कहा।प्रधानाचार्य मिंटू दूबे ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दंत व नेत्र की स्वच्छता, सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना, इनके विकारों का शीघ्र पता लगाना था। शिविर छात्रों के लिए कॉफी लाभदायक साबित हुआ। उन्होंने कहा कि आगे भी बच्चों के हित के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन लगता रहेगा। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक योगराज बत्रा,चेयरमैन रोहिताश बत्रा, वाइस चेयरमैन विकास बत्रा, एमडी पूजा बत्रा, विनय बत्रा, उपप्रधानाचार्य प्रदीप कुमार जोशी, वरिष्ठ समन्वयक मंजू अधिकारी,जसपाल कौर ने डाक्टरों का आभार जताते हुये उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।