रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप में किराए के मकान में रह रहा युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर पंखे के कुंडे में लटक कर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक थाना ट्रांजिट कैंप के कृष्णा कालोनी में किराए के मकान में रह रहा 25 वर्षीय सुदेश कुमार ने पंखे के कुंडे में लटक कर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। उसे पंखे के कुंडे उतारा और 108 से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक का साथी जब ड्यूटी से कमरे पर पहुंचा तो उसने सुदेश को लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया। इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के साथी रात को ड्यूटी से कमरे पर पहुंचा तो सुदेश पंखे के कुंडे में लटका था। मृतक यूपी के जिला पीलीभीत थाना दूधियाकला का निवासी था। यहां किसी कंपनी में काम करता था। परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं। पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।