रुद्रपुर। श्री गुरूनानक देव जी के 554वां प्रकाशोत्सव के मददेनजर गुरूनानक प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरूपूरब को उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों को पंच प्यारे बनाकर पालकी की शोभा यात्रा निकाली गई।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन का कहना था कि विद्यार्थियों को धर्म गुरुओं के इतिहास का बोध करना जरुरी है। ताकि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की जानकारी प्रदान हो सके। गुरुवार को श्री गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज के प्राइमरी विभाग के तहत गुरुनानक प्राइमरी स्कूल परिसर में प्रकाशोतसव को लेकर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने पंच प्यारे बनकर अपनी हाजिरी दी। वहीं शिक्षकों के साथ बच्चों ने श बद कीर्तन कर पालकी की शोभायात्रा भी निकाली। वहीं शिक्षिका परमजीत कौर द्वारा गुरु साहिब के जीवन से जुडे वृतांत बताएं और कहा कि गुरुनानक देव ने सारा जीवन मानवता की भलाई व परोपका र के साथ ही सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में व्यतीत कर दिया। श्री गुरुनानक शिक्षा समिति के प्रबंधक सरदार गुरमीत सिंह ने बताया कि शिक्षा समितियों
द्वारा विद्यालयों का संचालन किया जाता है। ऐसे में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ भारतीय पंरपराओं व संस्कृति से जुडे धार्मिक कार्यक्रमों को कराकर विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति का बोध कराना जरुरी है। यहीं समिति का उददेश्य है। इस मौके पर श्री गुरुनानक शिक्षा समिति के अध्यक्ष सरदार दिलराज सिंह,सरदार सुरमुख सिंह विर्क, भूपेद्र सिंह, श्री गुरुनानक बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या प्रीती अग्रवाल आदि मौजूद रहे।