रुद्रपुर। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी की सख्ती के बाद जिले की पुलिस ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के लिये एक्शन में आ गई। इसी के तहत थानाध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में गदरपुर पुलिस ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुये 8 वाहन सीज कर 22 वाहनों के के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। गदरपुर पुलिस ने क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान क्षेत्र से ओवरलोड दौड़ रहे वाहनों कार्रवाई शुरु की। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 8 वाहनों को ओवरलोड में सीज किया गया और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले दो वाहनों के कोर्ट चालान तथा 22 वाहनों के नगद चालान की कार्रवाई की। साथ ही थानाध्यक्ष के मुताबिक कई वाहनो का वजन कराया गया। जिसमें 27 वाहन अंडरलोड पाए गए। वाहन चालाकों को चेतावनी भी दी कि ओवरलोड वाहन पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मानक के अनुसार ही वाहनों में माल लोड करें। बता दें कि जनपद में सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाने को एसएसपी ने जिला पुलिस को निर्देशित किया है। एसएसपी ने चैकिंग के दौरान किसी भी थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहन पकड़ा गया तो संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी। उन्होंने सडक़ हादसों को रोकने के लिये ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा जाये। ताकि बढ़ते सडक़ हादसों पर रोक लगाई जा सके।