रुद्रपुर। एक युवती ने लखनऊ में तैनात फौजी पर शादी झांसा देकर शारीरिक संबंध बना दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुये पुलिस स मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर आरोपी फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक भदईपुरा निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि बिजली कालोनी सितारगंज निवासी आनंद शर्मा जो भारतीय सेना में तैनात है। उसकी आनंद शर्मा से शादी की बात शुरु हुई। इसी बीच आनंद शर्मा की दिल्ली में पोस्टिंग हो गयी। तभी वह 15 दिन की छुट्टी आया। बताया कि 5जुलाई 2020 को 20अगस्त 2020 को अपने साथ रानीखेत ले गए। इसके बाद आनंद शर्मा ने काशीपुर बाई पास रोड रुद्रपुर में एक होटल में बुलाया। आरोप है कि आनंद शर्मा ने उसे धोखे से नशीली कोल्ड ड्रिंग पिला और जब उसे होश आया तो मुँह दबाकर जबरन बिना मर्जी के शारीरिक संबंध बनाये। उसकी अश्लील फोटो समेत वीडियो बना ली। धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो वीडियो एवं फोटोग्राफ इंटरनेट पर वायरल कर दूंगा। पीडि़ता के मुताबिक उससे शादी के लिए कहा। बहनों की शादी करने के बाद शादी करने की बात कही। बाद में उसे धमकाने लगा। जब जब छुट्टी पर घर आने पर उससे मिलने आता तो उससे शादी की बात कहने पर शारीरिक संबंध कायम रखता और शादी को टालता रहा। पीडि़ता ने बताया कि आनंद और उनके मां सुमन शर्मा, विजय शर्मा व बहिन ज्योति शर्मा ने दहेज में एक कार और 25 लाख रुपए नकद मांग की और रिश्ता तय कर मार्च 2022 में सगाई करने की बात कही।
बाद में आनन्द के दोस्त ने उसे उसकी सगाई के फोटो भेजे तो उसने आनंद की बहन से बात की। इस पर आनंद ने उससे मोबाइल पर गाली गलौज की। बनाई गयी वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि आरोपी फौजी के खिलाफ पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की तैनाती लखनऊ में तैनाती बताई जा रही।