रुद्रपुर। निवर्तमान अपर जिलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र का जनपद चमोली में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने के उपरांत स्थानांतरण होने पर कलेक्टे्रट सभागार में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षाता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें डीएम,सीडीओ समेत कलेक्टेऊट के अधिकारियों,कर्मचारियों ने एडीएम मिश्र को भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर डीएम ने कहा आज डॉ. मिश्र के विदाई के अवसर पर प्रमोशन की खुशी भी हो रही है और स्थानांतरण का गम भी हो रहा है। डीएम ने जनपद में योजनाएं तभी सफल होती है जब अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा टीम भावना से कार्य किया जाये। जिस प्रकार से इस जनपद में एडीएम के पद पर सफलातापूर्वक कार्य किया है उसी प्रकार से जनपद चमोली में भी सीडीओ के पद पर रहते हुये विकास के कार्यो व योजनाओं को आम जनता को लाभ दिलायेगें। निर्वतमान एडीएम डा.मिश्र ने इस जनपद में 5 नवंबर 2021 को एडीएम (वित्त,राजस्व) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था और 13 अक्टूबर 2022 को मुख्य विकास अधिकारी चमोली के पद पर पदोन्नति होने के उपरांत स्थानांतरण हुआ है। इस दौरान डीएम समेत अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने डॉ. मिश्र को स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। सीडीओ विशाल मिश्र, एडीएम जय भारत सिंह,प्रबंधक नादेही चीनी मिल विवेक प्रकाश, ओसी मनीष बिष्ट,एसडीएम प्रत्यूष सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, गोपाल दत्त पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।